केरल में एक गर्भवती हथिनी को पाइनेपल फल में पटाखे रखकर देने और इसके बाद उसकी मौत होने की घटना सामने आई है। ये मामला उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले का है जहां कुछ लोगों ने खाने की तलाश में जंगल से भटकर आई हथिनी को पटाखों से भरे अनानास खिला दिए। धमाके की वजह से उसका मुंह और सूंड बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि हथिनी के पेट में नन्हा सा बच्चा पल रहा था और वह भी इस हैवानियत का शिकार हो गया।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड सितारों में भी जमकर गुस्सा देखा जा रहा है। ट्विटर पर #RIPHumanity और #Elephant जैसे हैशटेग के जरिये यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
बॉलीवुड में श्रद्धा कपूर, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, जॉन अब्राहम, वरुण धवन, दीया मिर्जा, सोनाली बेंद्रे, डायना पेंटी, कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट जैसे सितारों ने भी इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
अनुष्का ने कड़े कानून की जरूरत बताई
अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'यही वो वजह है जिसके लिए हमें पशु क्रूरता के खिलाफ कड़े कानूनों की जरूरत है।' अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'हम सभी केरल के मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि दोषियों का पता लगाया जाए और उन्हें इस घृणित अपराध के लिए कानून के मुताबिक सजा दी जाए।'
अक्षय बोले- इंसानों में इंसानियत कम हुई
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शायद जानवर कम जंगली हो गए हैं और इंसानों में इंसानियत कम हो गई है। उस हथिनी के साथ जो कुछ भी हुआ वो दिल दहला देने वाला, अमानवीय और अस्वीकार्य है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। #हर जीवन मायने रखता है'
जॉन ने लिखा- शर्म आ रही है
जॉन अब्राहम ने इस खबर का एक स्क्रीनशॉट शेयर उस हथिनी के कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'लानत है हम पर, मनुष्य होने पर शर्म आ रही है।' अपनी इस पोस्ट को उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को भी टैग किया।
source - Dainik Bhaskar
0 Comments